नया विचार सरायरंजन :मुसरीघरारी चौक स्थित नौशाद आवास परिसर में “दाव ए इफ्तार” का आयोजन समाजसेवी सह व्यवसायी मो. नौशाद द्वारा किया गया। “दावते इफ्तार” में सैकड़ो रोजेदारों ने इफ्तार कर अपने तथा मुल्क की तरक्की, अमन चैन और भाईचारगी की दुआएं मांगी l मौके पर केंद्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय तथा समस्तीपुर नगर विधायक के प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि रमजान रहमत और बरकत का महीना है l यह पाक महीना सिखाता है कि हम अपने जीवन में हर समय इंसानियत एवं सच्चाई के रास्ते पर चलें।