नया विचार न्यूज़ सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना अंतर्गत विश्वंभरपुर एलौथ से वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस ने शनिवार की शाम में एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर रुदौली निवासी मो .फारूक के पुत्र मो. नवाब के रूप में की गई है। इस संबंध में मुसरीघरारी थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार युवक की तलाशी ली गई,जिसके पास से एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल एवं बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में मुसरीघरारी थाना कांड सं.110 /25 दर्ज की गई है। गिरफ्तार युवक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज होने के पश्चात अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी है।