नया विचार सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर पंचायत अंतर्गत मुबारकपुर वार्ड 13 से रविवार की देर रात पुलिस ने दो वाहनों में लदे 209 कार्टन अंग्रेजी शराब को बरामद किया। वहीं पुलिस को देखते ही सभी कारोबारी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। भागे कारोबारियों की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर निवासी नवीन कुमार मिश्र उर्फ गुड्डू मिश्र, उपेंद्र महतो उर्फ उपना एवं नवीन कुमार चौरसिया के अलावा गंगापुर निवासी नरेश महतो एवं इसी गांव के सत्यम सिंह के रूप में की गई है।

इस संबंध में पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के गंगापुर पंचायत अंतर्गत मुबारकपुर में बिक्री के लिए शराब के एक बड़ी खेप उतरने वाली है। सूचना मिलते ही पुलिस जब निर्देश स्थान पर पहुंची तो देखा कि कुछ लोग एक ट्रक से शराब के कार्टन को उतार कर दूसरे ट्रैक्टर में लाद रहे हैं। पुलिस को देखते ही सभी कारोबारी शराब लदे वाहन को छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने जब उक्त ट्रक और ट्रैक्टर की तलाशी ली तो उसमें रखे विभिन्न ब्रांडों के 209 कार्टनों में 1864 लीटर शराब बरामद हुई। शराब लदे वाहनों को जब्त करने के बाद पुलिस कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी शुरू कर दी है।