नया विचार न्यूज़ सरायरंजन: मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हुरहिया पेट्रोल पंप के समीप एनएच 28 पर रविवार की शाम पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 22 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। धाराए युवक की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सुरौली वार्ड 05 निवासी स्व. रामविलास मिश्रा के पुत्र विपिन कुमार मिश्रा के रूप में की गई है। इस संबंध में पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार की शाम मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हुरहिया पेट्रोल पंप के समीप एनएच 28 पर वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी बीच काले रंग की स्प्लेंडर प्रो बाइक( बीआर 33 जेडओ 635 )पर एक युवक मुसरीघरारी की ओर से पूरब दिशा में आ रहा था। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो वह अपनी बाइक को घुमाकर मुसरीघरारी की ओर जाने लगा। पुलिस बल के सहयोग से उक्त युवक को पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उक्त युवक के बैग में रखे विभिन्न ब्रांडों की 22 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई।