नया विचार सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र से एक नाबालिक लड़की को बहला –फुसलाकर भगाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना को लेकर पीड़ित पिता के लिखित बयान पर शनिवार को मुसरीघरारी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में पीड़ित पिता ने कहा है कि उनकी नाबालिग पुत्री को सरायरंजन थाना क्षेत्र के भगवतपुर बरईपुरा निवासी दिल मोहम्मद के पुत्र मो . इब्राहिम ने गलत नीयत से बहला –फुसलाकर भगा दिया है। भागने वाला युवक उनकी पुत्री को या तो हत्या कर देगा या फिर देह व्यापार की दलदल में धकेल देगा। पीड़ित पिता ने यह भी कहा है कि उनकी पुत्री लव जिहाद का शिकार हो गई है। इस संबंध में मुसरीघरारी थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है। घटना की जांच की जा रही है।