पाकुड़. मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. इसी क्रम में शुक्रवार को शहर के अंबेडकर चौक पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. मॉक ड्रिल का नेतृत्व एसडीपीओ दयानंद आजाद ने किया. कार्यक्रम के दौरान पुलिस जवानों ने उपद्रव, भीड़ नियंत्रण एवं आपात स्थिति से निपटने की व्यावहारिक ट्रेनिंग ली. इस दौरान शरारती तत्वों पर नियंत्रण, रूट मार्च, सायरन अलर्ट व घेराबंदी जैसे सुरक्षा अभ्यास कराए गए. एसडीपीओ दयानंद आजाद ने कहा कि मुहर्रम पर्व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि लोगों से अपील है कि वे पर्व को शांति और भाईचारे के साथ मनाएं. यदि कोई व्यक्ति माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने बताया कि मॉक ड्रिल के माध्यम से पुलिस बल को हर परिस्थिति के लिए तैयार किया जा रहा है ताकि पर्व के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सके. मौके पर नगर थाना प्रभारी प्रयाग दास, सार्जेंट खुशी लाल महतो सहित अन्य पुलिस बल के जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post मुहर्रम को लेकर मॉक ड्रिल, शरारती तत्वों से निपटने का अभ्यास appeared first on Naya Vichar.