भभुआ अनुमंडल व मोहनिया अनुमंडल को 3 जोन में बांट कर जोनल दंडाधिकारी तैनात
सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर होगी कठोर कार्रवाई
संवेदनशील क्षेत्रों में पेट्रोलिंग, फ्लैग मार्च, वॉच टॉवर व सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की है व्यवस्था
डीएम एसपी ने जारी किया संयुक्त आदेश
भभुआ नगर.
6 जुलाई को मनाये जाने वाले मुहर्रम पर्व पर शांति, सौहार्द्र एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला पदाधिकारी सुनील कुमार और पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने संयुक्त आदेश जारी किया है. आदेश में कहा है कि मुहर्रम जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले के 229 स्थानों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी तैनात किये गये हैं. आदेश में कहा गया है कि भभुआ अनुमंडल और मोहनिया अनुमंडल को 3 जोन में बांटा गया है. सभी जोन में वरीय अधिकारियों के साथ जोनल पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. साथ ही जिला प्रशासन मुहर्रम जुलूस के दौरान तीसरी आंख से भी निगरानी करेगी. यदि कोई भी व्यक्ति भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर डालता है, तो तत्काल कार्रवाई की जायेगी. जुलूस के दौरान संवेदनशील क्षेत्रों में पेट्रोलिंग, फ्लैग मार्च, वॉच टॉवर और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की व्यवस्था की गयी है. साथ ही सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल गठित कर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जायेगी. आवश्यकतानुसार साइबर अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जायेगी. वहीं कानून व्यवस्था के तत्काल निराकरण के लिए स्पेशल फोर्स का गठन किया गया है. तत्काल सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर विधि व्यवस्था का संचालन करने के लिए स्पेशल टीम में पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है.
24 घंटे सक्रिय रहेगा नियंत्रण कक्ष
मुहर्रम पर्व के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए भभुआ समाहरणालय परिसर में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जो 24 घंटे कार्यरत रहेगा. कोई भी व्यक्ति नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 06189–222080 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकता है.
पुलिस जवान व दंडाधिकारी नियमित करेंगे फ्लैग मार्च
जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के जारी संयुक्त आदेश में कहा गया है कि 5 जुलाई के दोपहर 12:00 बजे से ही सभी अधिकारी अपने ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. प्रमुख जुलूस मार्गों व भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस जवान नियमित फ्लैग मार्च करेंगे.
चिकित्सा व एंबुलेंस सेवा रहेगी उपलब्ध
डीएम और एसपी ने जारी संयुक्त आदेश में कहा है कि मुहर्रम जुलूस के दौरान सदर अस्पताल भभुआ और अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया में विशेष चिकित्सा दलों की तैनाती की गयी है. आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं, स्ट्रेचर, ऑक्सीजन आदि की व्यवस्था के साथ एंबुलेंस सेवा 24×7 उपलब्ध रहेगी. वहीं बिजली विभाग, पेयजल, नगर निकाय, सड़क व परिवहन विभाग को जुलूस मार्गों की सफाई, जलापूर्ति, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, सड़क मरम्मत आदि की जिम्मेदारी दी गयी है.
सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मुहर्रम संपन्न कराना जिला प्रशासन की है प्राथमिकता
आदेश में स्पष्ट कहा है कि जनता की सुरक्षा एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व को संपन्न करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. कानून-व्यवस्था भंग करने वाले किसी भी व्यक्ति या समूह को बख्शा नहीं जायेगा. शांति व्यवस्था बनाये रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिये प्रशासन पूरी तरह सजग एवं प्रतिबद्ध है.
जारी किया गया आदेश
जुलूस के आयोजन के लिए पूर्व से लाइसेंस प्राप्त करना होगा अनिवार्य
लाइसेंस के लिए दिए आवेदन में आयोजक का नाम, पता, फोन नंबर और फोटोयुक्त पहचान पत्र देना जरूरी
प्रत्येक जुलूस में 8 से 10 स्वयंसेवकों को चिन्हित कर प्रशासन के साथ बनाए रखें समन्वयनिर्धारित रूट व समय का करें पालन.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post मुहर्रम जुलूस के दौरान 229 स्थानों पर तैनात रहेंगे स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी appeared first on Naya Vichar.