इमामगंज. इमामगंज पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में मुहर्रम पर्व शांति पूर्वक संपन्न हो, इसके लिए शेरघाटी एसडीओ मनीष कुमार और इमामगंज डीएसपी अमित कुमार लगातार क्षेत्र में नजर बनाये हुए हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को इमामगंज थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया. अधिकारियों ने रानीगंज, कुजेसर, इमामगंज समेत विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर लोगों से मुहर्रम पर्व शांति और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की. एसडीओ मनीष कुमार ने कहा कि पर्व के दौरान लोग किसी भी तरह की अफवाह से दूर रहें. सोशल मीडिया पर गलत या भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है. अगर कोई व्यक्ति अनुचित गतिविधि में शामिल हो, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें. उन्होंने बताया कि ताजिया जुलूस की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करायी जायेगी, ताकि कहीं कोई गड़बड़ी न हो सके. अनुमंडल क्षेत्र में पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद है. फ्लैग मार्च के दौरान बीडीओ संजय कुमार, इमामगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार, कोठी थानाध्यक्ष संजीत कुमार समेत सुरक्षा बल के जवान भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post मुहर्रम पर्व पर शांति सुनिश्चित करने के लिए इमामगंज में फ्लैग मार्च appeared first on Naya Vichar.