नया विचार सरायरंजन : वरिष्ठ भाजपा नेता रंजीत निर्गुणी गुरुवार की दोपहर प्रखंड के गावपुर निवासी रामजानकी मठ के दिवंगत महंत राज किशोर गिरि के स्वजनों से मिले। वहीं इसी गांव के ग्रामीण चिकित्सक रामचंद्र गिरि की पत्नी कृष्णा देवी के असामयिक निधन को लेकर भी उनके स्वजनों से मिले। दोनों मृतकों के स्वजनों से मिलकर उन्होंने शोक संवेदना जताई और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनायें आपके साथ हैं। ईश्वर से मेरी कामना है कि वे आप सभी को दुख सहने की असीम शक्ति प्रदान करें और मृतात्मा को चिर शांति प्रदान करें। मौके पर रामचंद्र गिरि,रामबाबू गिरि,मुकेश कुमार गिरि, विपत गिरि, विजय नंदन गिरि, बब्बन गिरि,विश्वजीत गिरि,अशोक गिरि, मनीषचंद्र गिरि सहित कई अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

02/08/2025