गया. बेटिकट यात्रियों के लिए खिलाफ बुधवार को डीडीयू-गया रेलखंड के अंतर्गत सभी रेलवे स्टेशनों पर मेगा ड्राइव टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान में 1732 बेटिकट यात्रियों से 8,95240 रुपये वसूला गया है. रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टिकट चेकिंग मेगा ड्राइव के आलोक में डीडीयू, गया, सासाराम, डेहरी ओन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, भभुआ व जपला सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर फोर्ट्रेस चेक का निर्णय लिया गया था. शाम छह बजे अंतिम सूचना तक डीडीयू मंडल द्वारा 1732 बिना टिकट व अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया है. इनसे जुर्माने के रूप में लगभग नौ लाख रुपये की राशि वसूली गयी है. मेगा टिकट चेकिंग अभियान जारी है. इस तरह के टिकट चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेंगे. सभी से अनुरोध है कि सदैव उचित टिकट लेकर संबंधित श्रेणी के कोच में ही यात्रा करें.अन्य यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखें.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post मेगा ड्राइव : टिकट चेकिंग में 1732 धराएं, वसूले गये नौ लाख रुपये appeared first on Naya Vichar.