कोलकाता. जल निकासी व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए उत्तर कोलकाता के दो नंबर वार्ड में मेयर फिरहाद हकीम ने स्टॉर्म वाटर नेटवर्क का सोमवार को शिलान्यास किया. स्टॉर्म वाटर नेटवर्क दमदम रोड इलाके से बीरपाड़ा पंपिंग स्टेशन को जोड़ेगा. इस नेटवर्क से कोलकाता के वार्ड संख्या दो, तीन और चार के लोग लाभान्वित होंगे, जिसे अगले आठ महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं करीब 28.56 करोड़ रुपये की लागत से स्टॉर्म वाटर नेटवर्क का निर्माण कार्य पूरा होगा. सोमवार को मेयर फिरहाद हकीम ने शिलान्यास किया. इस मौके पर कोलकाता नगर निगम ने सीवरेज व ड्रेनेज विभाग के मेयर परिषद के सदस्य तारक सिंह , डिप्टी मेयर व विधायक अतिन घोष सह अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे. बता दे कि उक्त वार्ड में अब तक खुले ड्रेन थे. जिसके कारण बारिश के दिनों में जल निकासी को लेकर स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था. इससे पहले वाममोर्चा प्रशासन के शासन काल में 200 करोड़ की लागत से यहां अंडर ग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम तैयार करने की योजना बनायी गयी थी. पर कार्य पूरा नहीं होगा सका था. बता दे कि स्टॉर्म वाटर नेटवर्क के जल की निकासी बीरपाड़ा पंपिंग स्टेशन में करेगा, जहां से पानी की निकासी बागझोरा खाल में कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post मेयर ने स्टॉर्म वाटर नेटवर्क का किया शिलान्यास appeared first on Naya Vichar.