Crime News: मैं नगर थानेदार हूं, मुझे ज्वेलरी लेनी है स्पेशल डिस्काउंट चाहिए. यह कहकर बदमाश ने आभूषण दुकानदार चंदन कुमार को झांसे में लिया. फिर दो लाख की ज्वेलरी लेकर फरार हो गया. घटना काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के लेनिन चौक के समीप आम्रपाली ज्वेलर्स की है. आभूषण उड़ाने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों बदमाश को चिन्हित करने में जुट गयी है.
पीड़ित दुकानदार ने क्या बताया
दुकानदार चंदन कुमार ने बताया कि दोपहर के समय एक व्यक्ति अकेले दुकान पर आया और खुद को ग्राहक के रूप में पेश किया. उसने कहा कि वह नगर थानेदार है. अपना आइ कार्ड भी दिखाया. फिर, उसने चांदी का बाला खरीदा और उसका पैसा पेड कर दिया. इसके बाद उसने सोने के जेवर दिखाने को कहा. उसे हनुमानी (सोने का आभूषण) दिखाया, लेकिन उसने कहा कि यह पसंद नहीं है. फिर उसने चांदी की पायल दिखाने को कहा.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें
पायल पसंद करके साइड में रखवा दिया
कारोबारी ने कई पायल दिखाईं, जिनमें से कुछ को उसने पसंद करके साइड में रखवा दिया. उसने कहा कि उसकी मैडम आ रही है. जब वह आए तो उन्हें यही पायल दिखाना. थोड़ी देर बाद दूसरा व्यक्ति दुकान पर आया, जो आर्मी की टोपी पहने था. उसने पहले वाले व्यक्ति को सर कहकर संबोधित किया और बताया कि वह नगर थाना का इंचार्ज है. उसने पुलिस की फर्जी आईडी भी दिखायी और दुकानदार से रियायत देने की बात कही.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इन जिलों में 4 और 5 मई को होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट
दुकानदार के टोकने के बाद भी नहीं रुके ठग
इस दौरान दोनों ठग दुकान में रखे जेवरात के पास बार-बार हाथ लगा रहे थे. चंदन ने उन्हें टोका, लेकिन वे नहीं रुके. इसी बीच, उन्होंने चालाकी से दराज में रखी एक छोटी पैकेट निकाल ली, जिसमें सोने के कानों के टॉप, झाला, लड़ी, इयररिंग्स और अन्य छोटे जेवरात थे. इस पैकेट की कीमत करीब दो लाख रुपये थी. जब तक दुकानदार को ठगी का अहसास हुआ, तब तक दोनों ठग फरार हो चुके थे. चंदन ने तुरंत काजीमोहम्मदपुर थाना को सूचना दी. थानेदार जयप्रकाश सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों ठगों की पहचान की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
The post मैं नगर थानेदार हूं, मुझे स्पेशल डिस्काउंट चाहिए , फिर 200000 की आभूषण लेकर हो गया फरार appeared first on Naya Vichar.