मैक्लुस्कीगंज. सेक्रेड हार्ट कैथोलिक चर्च लपरा में नवाखानी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया. पल्ली पुरोहित फादर हुबेरतुस बेक ने मिस्सा अनुष्ठान व विशेष प्रार्थना सभा संपन्न कराये. चर्च परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मायापुर, चामा, लपरा, मसरीखाड़, लालपुर आदि जगहों के मसीही शामिल हुए. पुरोहित ने उपस्थित लोगों को नवाखानी पर्व की शुभकामना दी. मसीहियों को संत पापा के संदेश संबोधित करते हुए पुरोहित बेक ने कहा कि आज का दिन ईश्वर को अच्छी उपज के लिए धन्यवाद देने का दिन है. नवाखानी के दिन विश्वासी अपनी पहली उपज का हिस्सा ईश्वर के नाम पर दान के रूप में समर्पित करते हैं. साथ ही कहा कि आज का दिन अपने पूर्वजों को भी धन्यवाद देने का दिन है, क्योंकि उनके अथक परिश्रम से हमारे लिए खेत तैयार किये गये थे. तत्पश्चात नवाखानी पर्व पर टोकरियों में अनाज लेकर चर्च पहुंचे विश्वासियों ने ईश्वर को समर्पित किया. इस दौरान अनुयायियों के बीच प्रसाद के रूप में चूड़ा का वितरण किया गया. डिक्कन सेबेस्टियन लोपीस ने सभी विधियों में सहयोग किया. युवतियों के समूह ने प्रभु की आराधना में भजन प्रार्थनामय गीत व नृत्य प्रस्तुत किये. तत्पश्चात परम प्रसाद का वितरण किया गया. सामूहिक प्रीतिभोज से समारोह का समापन हुआ. मायापुर मुखिया पुष्पा खलखो, किशोरी खेस, सिस्टर भूषण, सचिन खलखो, तोबियस बाड़ा, कोर्नेलुइस खेस, अनिता टोप्पो, मेरी बाड़ा, अनिमा लकड़ा, नीलम भेंगरा सहित बड़ी में मसीही विश्वासी उपस्थित थे.
कार्यक्रम में मायापुर, चामा, लपरा, मसरीखाड़, लालपुर आदि जगहों के मसीही शामिल हुए
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post मैक्लुस्कीगंज में मसीहियों ने मनाया नवाखानी पर्व appeared first on Naya Vichar.