नया विचार समस्तीपुर– बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा आज 17 जनवरी से शुरू हो गई है । 25 फरवरी 2025 तक संचालित होने वाली इस परीक्षा को लेकर बोर्ड की ओर से एग्जाम के आयोजनों को लेकर पूर्व से तैयारी की जा रही थी ।जिसको लेकर समस्तीपुर में कुल छात्राओं के लिए 41 व छात्र के लिए 37 केंद्र बनाया गया है ।कुल 78 केंद्र बनाए गए हैं साथ ही जिले में पांच आदर्श केंद्र बनाए गए हैं ।इन सभी केंद्रों पर कुल 86 हजार छह सौ तीन छात्र छात्राएं परीक्षा आज देंगे । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जा रही हैं ।प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के समय से 30 मिनट पूर्व यानी 9:00 बजे तक केंद्र के अंदर प्रवेश करा देना है उसके बाद परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी ।वही आज सुबह से ही परीक्षा केदो पर मैट्रिक परीक्षार्थियों का आना शुरू हो गया । छात्रों का बताना है कि आज पहला दिन है हम लोगों की पूरी तैयारी है परीक्षा अच्छा जाएगी वहीं परिजनों का बताना है कि सुबह से ही जाम की समस्या बनी हुई है सर की ट्रैफिक व्यवस्था ठीक नहीं होने की वजह से परेशानी हुई है लेकिन किसी तरह केंद्र पर पहुंच गए इसको लेकर जिला प्रशासन को ध्यान देना चाहिए ।