कोडरमा. मॉडर्न पब्लिक स्कूल में सत्र 2024-25 के लिए छठी कक्षा से नौवीं तथा 11वीं के मेधावी छात्रों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान विद्यालय के निदेशक और प्राचार्य ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया. समारोह में छात्रों के साथ उनके अभिभावकों ने भी सहभागिता रही. इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की निदेशिका संगीता शर्मा व प्राचार्य शैलेंद्र कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर की. कार्यक्रम में छठी कक्षा से नौवीं तथा 11वीं के छात्रों को बेस्ट परफॉर्मर, टॉप स्कोरर व बेस्ट अटेंडेंस के लिए सम्मानित किया गया. छठी अ से बेस्ट परफॉर्मर अक्षिति मोदी, टॉप स्कोरर अरहम जैन, रितिका सिंह, चार्वी पांडेय, राजश्री यादव, बेस्ट अटेंडेंस आद्या चौधरी, छठी ब से बेस्ट परफॉर्मर आद्या कुमारी राकेश, टॉप स्कोरर अयान फहीम खान, सादिया परवीन, अर्णव राज, बेस्ट अटेंडेंस ऋत्विका गुप्ता, कक्षा सप्तम अ से बेस्ट स्कोरर स्पर्श सेठ, टॉप स्कोरर मान्या सिंह, सौम्यादित्य प्रशासन, हरजस कौर, बेस्ट अटेंडेंस स्पर्श सेठ, कक्षा सप्तम ब से बेस्ट परफॉर्मर सारांश अग्रवाल, टॉप स्कोरर आरव केशरी, शिवम कुमार, श्रीजा लोहानी, बेस्ट अटेंडेंस दिव्यांशी कान्वी, समर्थ भदानी, कक्षा अष्ठम अ से बेस्ट परफॉर्मर आस्था आर्या, टॉप स्कोरर चार्वी जैन, वेदांत भलोटिआ, जसमीत सिंह बग्गा, बेस्ट अटेंडेंस नेहा कुमारी, अष्टम ब से बेस्ट परफॉर्मर जसकरण सिंह बग्गा, टॉप स्कोरर रबजोत सिंह अरोरा, हर्षवीर रीताम्भर, हर्ष बजाज, बेस्ट अटेंडेंस सोनाक्षी शर्मा, कक्षा नवम अ से बेस्ट परफॉर्मर तेजस भलोटिआ, टॉप स्कोरर नमन कुमार, आदित्य अनुराग, रौशन राज, बेस्ट अटेंडेंस अंजलि कुमारी, नवम ब से बेस्ट परफॉर्मर अनुष्का सिद्धि, टॉप स्कोरर सान्वी भदानी, अरिहंत राज, शाइस्ता नाज, बेस्ट अटेंडेंस ऋतुराज सिंह, कक्षा ग्यारहवीं विज्ञान से बेस्ट परफॉर्मर रोज हिंदुस्तानी, टॉप स्कोरर रोशनी कुमारी, जीनत परवीन, स्वाति शर्मा, बेस्ट अटेंडेंस शुभ कुमार, ग्यारहवीं वाणिज्य से टॉप स्कोरर रक्षा जैन, नैतिक कुमार, बिपिन कुमार यादव, बेस्ट अटेंडेंस रक्षा जैन को निदेशक व प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post मॉडर्न में बेस्ट परफॉर्मर व टॉप स्कोरर छात्र हुए सम्मानित appeared first on Naya Vichar.