कोडरमा. भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक शुक्रवार को रॉयल सेलिब्रेशन बैंक्विट हॉल में हुई़ मौके पर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. श्री जायसवाल ने कहा कि हम सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऋणी हैं, जिन्होंने देश के लिए अपने आप को समर्पित कर दिया है़ नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में देश में आमूलचूल परिवर्तन किया है़ काश्मीर सिर्फ हमारे लिए एक नारा था, परंतु मोदी जी ने 370 धारा हटाकर यह साबित कर दिया कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक अब हमारा है़ सैकड़ों वर्षों के संघर्ष के बाद राम मंदिर का निर्माण हुआ़ आज देश आत्मनिर्भर है. आर्थिक प्रगति हुई है़ प्रदेश कार्य समिति सदस्य नितेश चंद्रवंशी ने कहा कि हमें भाजपा को मजबूत करना है़ चुनाव में सक्रिय सदस्य की बड़ी भूमिका होती है. आपकी बदौलत हम बूथ जीतते हैं, तब विधानसभा से लेकर लोकसभा तक भाजपा की गूंज सुनाई पड़ती है़ कार्यक्रम को कार्यसमिति सदस्य रमेश सिंह, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेश सिंह, जिला मंत्री सूरज प्रताप मेहता, जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश राम, गोपाल कुमार गुतुल व महामंत्री शिवेंद्र नारायण सिन्हा ने भी संबोधित किया़ इस अवसर पर राजकुमार यादव, जूही दास गुप्ता, देवनारायण मोदी, चंद्रशेखर जोशी, प्रवीण कुमार उर्फ बंटी मोदी, लक्ष्मण यादव, नंदकिशोर सोनी, द्वारिका राणा, जिप सदस्य केदार यादव, शशि भूषण प्रसाद, सुधीर सिंह, सुनीति सेठ, राजेश सिंह, प्रभाकर लाल रावत, विनय मोदी, सुभाष मोदी, संजय गुप्ता, सुधीर सेठ, नवीन चौधरी, संजय शर्मा, जयप्रकाश राम, बिंदेश्वरी बिहारी, अजय पांडेय, सुनील पंडित, महेश वर्मा, विजय राणा, किशन यादव, अजीत चंद्रवंशी, किशोर पंडित व अन्य मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर हुआ है हिंदुस्तान : सांसद appeared first on Naya Vichar.