लातेहार. जिला भाजपा कार्यालय में शनिवार को लातेहार विधानसभा का सक्रिय सदस्यता सम्मेलन का आयोजन जिलाध्यक्ष पंकज सिंह की अध्यक्षता में हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में सिमरिया के पूर्व विधायक सह एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किशुन दास ने सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशासन ने अपने 11 वर्ष के कार्यकाल में देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में अपनी क्षमता का डंका बजवाया है. नरेद्र मोदी की प्रशासन ने 11 वर्षों के ऐतिहासिक कार्यकाल में गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित, दलित, स्त्री, युवा व किसानों की तकदीर बदलने का काम किया है. सम्मेलन को जिला उपाध्यक्ष संतोष यादव, जिला प्रवक्ता राजीव रंजन पांडेय व जिला कार्य समिति सदस्य राजकुमार पाठक ने भी संबोधित किया. वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं ने बाजारटांड़ स्थित शिव मंदिर में सफाई अभियान चलाया. कार्यक्रम के बाद जनसंघी एवं मीसा के तहत जेल गये लोगों को सम्मानित किया गया. वहीं 10 लाभार्थियों के घर पर संपर्क कर उनके विचार लिये गये. संचालन जिला महामंत्री सह कार्यक्रम के संयोजक वंशी यादव ने और धन्यवाद ज्ञापन जिला मीडिया सह प्रभारी मुकेश पांडेय ने किया. मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजधानी प्रसाद यादव, जिला उपाध्यक्ष राकेश दुबे, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्षा सीतामणि तिर्की, कार्यक्रम सह संयोजक सह जिला मंत्री रेणु देवी, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष सह कार्यक्रम सह संयोजक गोविंद प्रसाद, स्त्री मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य कल्याणी पांडेय, राजकुमार प्रसाद, रामदेव सिंह, अनिल सिंह, पवन कुमार, लक्ष्मण खुशवाहा, गौरव दास, त्रिवेणी साहू, शीला देवी, अर्पणा सिंह,अंजु गुप्ता, सोनू सिंह, अश्विनी सिंह, बबन मांझी, विशाल चंद्र साहू, देवेंद्र राम व विवेक चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post मोदी प्रशासन ने युवाओं व स्त्रीओं की बदली तकदीर: भाजपा appeared first on Naya Vichar.