विधायक ने किया सड़क का उद्घाटन
नया विचार मोरवा ।मोरवा विधानसभा में विकास की गाड़ी चलती रहेगी। उक्त बातें कहीं विधायक रणविजय साहू ने लरुआ पंचायत में पी सी सी सडक के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए। चौदह लाख नवासी हजार पांच सौ की लागत से लरूआ पंचायत के वार्ड 6 में चंद्रदेव राय के घर से असेसर राय के घर तक बने पीसीसी सड़क का उद्घाटन विधायक रणविजय साहू के द्वारा किया गया। अध्यक्ष मुन्ना राय,पंचायत अध्यक्ष बाला लखींद्र कुशवाहा,मनोज राय,चंदन साव,राहुल राय,योगेन्द्र राय,सुमंत राय,प्रशांत राय,उमेश सहनी आदि ने उद्घाटन समारोह को सम्बोधित किया। मौके पर चंदन कुमार राय, प्रशांत कुमार सहित सैकड़ों मौजूद थे।