नया विचार मोरवा । प्रखंड के धर्मपुर बांदे गंगाधर नाथ महादेव मंदिर के प्रांगण में माता पार्वती प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ समारोह का आयोजन किया गया है।प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ समारोह में भगवती पार्वती की प्रतिमा को अन्नाधिवास, जलाधिवास एवं जलाधिवास के साथ पूजा अर्चना की गई।इस अवसर पर आयोजित यज्ञ समारोह को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यज्ञ करने, एवं इसके द्वारा घी तिल चावल के हविष्यान्न के द्वारा आहूति से धरती का पर्यावरण पवित्र होता है।इस अवसर पर आयोजन द्वारा सुश्री रामायणी कुमारी श्रीराम कथा का भी आयोजन किया गया है। पंडित विजय झा, दिलीप झा के मार्गदर्शन में मुख्य यजमान दीपक पाण्डेय, रामनरेश झा, रवीन्द्र झा, संतोष झा, दीपक मिश्र, प्रमोद कुमार झा,कुमुद कुमार झा, डॉ मनोहर प्रसाद सिंह, अशोक दास, धर्मनाथ साह वीरू, मनोज कुमार शर्मा,राजीव कुमार पाण्डेय सहित समस्त ग्रामीणो के द्वारा सक्रिय सहयोग किया जा रहा है।