नया विचार मोरवा । ऐतिहासिक यती स्थान सूरजपुर के प्रांगण में यती बाबा सेवा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सुमन कुमार जाने बताया के मंदिर प्रांगण में यदि बाबा के नाम से यती बाबा सनातन पुस्तकालय का निर्माण किया गया है। इसमें सनातन धर्म के मेरुदंड , वेद , उपनिषद, पुराण सहित सैकड़ो ग्रंथों को श्रद्धालुओं के सहयोग से खरीद किए जाने की जानकारी दी गई। सर्वसम्मति से 9 फरवरी रविवार को समारोह पूर्वक पुस्तकालय का उद्घाटन करने का निर्णय लिया गया। मौके पर यशवंत कुमार झा, कृष्ण कुमार झा, पुजारी मन्ना झा, विवेकानंद झा,कारी झा सहित यती बाबा सेवा समिति के दर्जनों कार्यकर्ता एवं सदस्य मौजूद थे।