Yuzvendra Chahal On Cheating Claims: हिंदुस्तानीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और डांसर-इन्फ्लुएंसर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) की शादी और तलाक लंबे समय से सुर्खियों में रहे हैं. दोनों ने 22 दिसंबर 2020 को शादी की थी, लेकिन चार साल बाद 20 मार्च 2025 को आपसी सहमति से तलाक लेकर अलग हो गए. हाल ही में धनश्री ने एक रिएलिटी शो में चहल पर धोखा देने का गंभीर आरोप लगाया था, जिसके बाद अब चहल ने पहली बार इस विवाद पर खुलकर अपनी बात रखी है.
तलाक के बाद बढ़ा विवाद
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का रिश्ता क्रिकेट और ग्लैमर की दुनिया का चर्चित मिलन था. हालांकि, शादी के कुछ साल बाद दोनों के बीच मतभेद बढ़ गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह जोड़ी 2022 से ही अलग रह रही थी, लेकिन आधिकारिक रूप से 2025 में तलाक हुआ. तलाक के बाद दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया था, लेकिन हाल में धनश्री के एक खुलासे ने मामला फिर चर्चा में ला दिया.
धनश्री का बड़ा खुलासा
धनश्री वर्मा ने हाल ही में रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में हिस्सा लिया. शो के दौरान अभिनेत्री कुब्रा सैत ने जब उनसे पूछा कि उन्हें कब एहसास हुआ कि उनकी शादी टूट रही है, तो धनश्री ने कहा “पहले साल, दूसरे महीने में उसे पकड़ लिया. उनके इस जवाब को फैंस ने युजवेंद्र चहल पर “धोखा देने” के आरोप के तौर पर लिया. सोशल मीडिया पर यह बयान तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद दोनों के रिश्ते पर फिर से बहस छिड़ गई.
चहल का करारा जवाब
अब युजवेंद्र चहल ने पहली बार इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में उन्होंने कहा मैं एक खिलाड़ी हूं और धोखा नहीं देता. अगर कोई दो महीने में ही धोखा देता है तो इतना लंबा रिश्ता चलता क्या? हमारे बीच जो भी था, वह अब खत्म हो चुका है. मैं अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुका हूं और बाकी लोगों को भी ऐसा ही करना चाहिए.
चहल ने आगे कहा हमारी शादी 4.5 साल की थी. अगर दो महीने में धोखा मिलता तो कौन जारी रखता? कुछ लोग अभी भी पास्ट में फंसे हैं, शायद उनका घर मेरे नाम से चलता है. मुझे अब कोई फर्क नहीं पड़ता. मेरे लिए यह चैप्टर खत्म हो गया है.
आगे बढ़ चुके हैं चहल
युजवेंद्र चहल इस समय हिंदुस्तानीय क्रिकेट टीम में वापसी की तैयारी कर रहे हैं और आईपीएल 2026 की रणनीतियों में व्यस्त हैं. उन्होंने साफ कहा कि अब वह अपने निजी जीवन पर नहीं, बल्कि करियर और भविष्य पर फोकस कर रहे हैं. चहल ने कहा सोशल मीडिया पर 100 बातें चलती हैं, लेकिन सच्चाई सिर्फ एक है मेरे लिए यह चैप्टर बंद हो चुका है. धनश्री और चहल का रिश्ता अब भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन दोनों अपनी-अपनी राहों पर आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं. एक तरफ चहल मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं, तो दूसरी ओर धनश्री अपने डांस करियर और सोशल मीडिया प्रोजेक्ट्स पर ध्यान दे रही हैं.
ये भी पढ़ें-
ICC Rankings: टेस्ट रैंकिंग में बड़ी उठापटक, सिराज और कुलदीप का जलवा, बुमराह टॉप पर बरकरार
GOAT Tour of India 2025: लियोनेल मेसी का हिंदुस्तान दौरा, जानें पूरा शेड्यूल, टिकट बुकिंग
IND vs AUS U19: यूथ टेस्ट में हिंदुस्तान का जलवा, ऑस्ट्रेलिया को घर में धोकर जमाया सीरीज पर कब्जा
The post यह चैप्टर बंद… धनश्री वर्मा के धोखे वाले आरोप पर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी appeared first on Naya Vichar.