नया विचार सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर वाला से एक युवती के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना को लेकर मुसरीघरारी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में अपहृत युवती के पिता ने कहा है कि उनकी पुत्री विगत 17 अप्रैल को सिलाई सीखने के लिए ताजपुर गई थी, जो 10 दिनों बाद भी नहीं लौटी है। अपहृत युवती के सभी संभावित ठिकानों पर खोजबीन कर ली गई है। प्राथमिकी में यह भी कहा गया है कि उनकी पुत्री अपनी मोबाइल से चोरी छिपे किसी लड़के के साथ बात करती थी। वह नंबर उन्हें मालूम है। उसी लड़के ने गलत नीयत से बहला– फुसलाकर उनकी पुत्री का अपहरण किया है। उन्हें आशंका है कि उनकी पुत्री के साथ गलत कर उसकी हत्या की जा सकती है। पुलिस ने इस मामले में कांड सं. 51/ 25 दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।