बर्नपुर.
इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) के 78वें स्थापना दिवस पर शनिवार को आसनसोल आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन(इंटक) ने बर्नपुर के बारी मंजिल स्थित अपने कार्यालय में उत्साहपूर्ण आयोजन किया. मौके पर यूनियन कार्यालय में केक काट कर इंटक का स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में श्रमिकों के अधिकार, गरिमा और न्याय के लिए इंटक की प्रतिबद्धता को याद किया गया. इंटक की 3 मई 1947 को स्थापना हुई थी. देश में श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए इंटक महत्वपूर्ण मंच रहा है. मौके पर कार्यक्रम में यूनियन के सदस्यों ने श्रमिकों के कल्याण व उनके अधिकारों के लिए संगठन के योगदान को सराहा. एक रक्तदान शिविर भी लगाया गया, जिसमें श्रमिकों व यूनियन के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. शिविर में कुल 25 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. जिसे बर्नपुर अस्पताल में जमा किया गया. रक्तदान शिविर का आयोजन सामाजिक जिम्मेदारी के तहत किया गया. आसनसोल ऑयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन (इंटक) सचिव गुरदीप सिंह, एवं बिप्लव माजी ने कहा कि इंटक का स्थापना दिवस न केवल संगठन की उपलब्धियों का उत्सव है. बल्कि श्रमिकों के हितों के लिए निरंतर संघर्ष की प्रेरणा भी है. कार्यक्रम में यूनियन के सदस्यों और स्थानीय श्रमिकों ने हिस्सा लिया. जिससे आयोजन और भी यादगार बन गया. यह आयोजन बर्नपुर में इंटक की सक्रियता और सामाजिक कार्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post यूनियन का 78वां स्थापना दिवस, इंटक के बर्नपुर ऑफिस में लगाया गया रक्तदान शिविर appeared first on Naya Vichar.