UP Weather Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मानसून पूरी तरह सक्रिय होने की वजह से बीते कुछ दिनों से कई हिस्सों में लगातार तेज बारिश हो रही है, जिससे जिससे मौसम खुशनुमा बना हुआ है. मौसम विभाग (IMD) मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है.
IMD ने जारी किया यलो अलर्ट
IMD के मुताबिक 4 जुलाई को भी प्रदेश में बारिश जारी रहने का अनुमान है. इस दिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा, कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने इस दौरान गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका को देखते यलो अलर्ट भी जारी किया है.
उत्तर प्रदेश उप प्रभाग दैनिक मौसम पूर्वानुमान दिनांक 03-07-2025 pic.twitter.com/SN3CTG5haC
— मौसम केंद्र, लखनऊ – IMD Uttar-Pradesh (@CentreLucknow) July 3, 2025
9 जुलाई तक भयंकर बारिश का अनुमान
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, यूपी में अगले 9 जुलाई तक कई हिस्सों में भयंकर बारिश की संभावना जताई गई है. पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी यूपी तक करीब हर जगह पर वज्रपात के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है.
पूर्वांचल के इन जिलों में होगी बारिश
उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल यानी पूर्वी यूपी में कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. इसमें जौनपुर, वाराणसी, चंदौली, गोरखपुर, सोनभद्र, गाज़ीपुर, मऊ, बलिया और आजमगढ़ शामिल हैं. गाजीपुर, कुशीनगर, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर में भी भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है.
पश्चिमी यूपी के इन जिलों में होगी बारिश
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में भी मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान जताया है. आगरा, इटावा, औरैया, जालौन, मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद, मैनपुरी और एटा में अधिकतर स्थानों पर बारिश होने की संभावना है.
अवध के इन जिलों में होगी बारिश
अवध क्षेत्र में भी कई जिलों में तेज बारिश की संभावना है. प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी और फतेहपुर में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. वहीं कानपुर, रायबरेली, सुल्तानपुर और अंबेडकर नगर में अधिकतर जगहों पर बारिश का अनुमान है. बस्ती और संत कबीर नगर में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.
The post यूपी में मानसून का कहर! 9 जुलाई तक मूसलाधार बारिश और वज्रपात का अलर्ट appeared first on Naya Vichar.