IPL 2025 DC vs RCB: आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रायल चैलेंजर्स बंगलुरु के बीच स्पोर्ट्से गए मुकाबले में केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आरसीबी के जबड़े से जीत छीन ली. उन्होंने 53 गेंद पर ही 93 रन की धमाकेदार पारी स्पोर्ट्सी. उनकी पारी की बदौलत 163 रन के स्कोर का पीछा करते हुए दिल्ली ने एक समय पर दिल्ली 58 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स के साथ साझेदारी करते हुए राहुल ने 13 गेंद शेष रहते ही 169 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. दिल्ली से मिली हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान रजत पाटीदार ने माना कि उनकी टीम उम्मीद के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर पाई, जबकि उन्हें लगा था कि विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छी होगी. Delhi Capitals vs Royal Challengers Bengaluru.
पाटीदार ने कहा, “हमने विकेट को जिस नजर से देखा, वो काफी अलग था. हमें लगा था कि यह एक अच्छी बल्लेबाजी वाली पिच होगी, लेकिन हम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए.” उन्होंने यह भी साफ किया कि बल्लेबाजों में आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं थी. “मुझे नहीं लगता कि बल्लेबाज ओवरकॉन्फिडेंट थे. हर बल्लेबाज अच्छे माइंडसेट में था और इंटेंट भी सही दिखा रहा था. लेकिन 80 रन पर एक विकेट से 90 पर चार विकेट गिरना स्वीकार नहीं किया जा सकता. हमारे पास अच्छी बल्लेबाजी लाइनअप है लेकिन हमें हालात के मुताबिक स्पोर्ट्सना होगा.” Rajat Patidar Statement after RCB lost game vs DC.
Not our day. ❤️🩹
Kudos to our bowlers for a tremendous fight that kept us alive till the end! 👏#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 #RCBvDC pic.twitter.com/mU4AuP1ULN
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 10, 2025
पाटीदार ने टिम डेविड की शानदार फिनिशिंग और पावरप्ले में गेंदबाजी की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, “टिम डेविड ने जिस तरह से रफ्तार पकड़ी, वह शानदार था. पावरप्ले में हमारी गेंदबाजी भी बेहतरीन रही. हम अपने बाहर (अवे) रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोच रहे, हमें बस अच्छा क्रिकेट स्पोर्ट्सना है और चीजों को सिंपल रखना है.” फिल साल्ट की तेज पारी की बदौलत आरसीबी ने 4 ओवर में ही 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया था, लेकिन उनके रन आउट होते ही सारा गेम बदल गया और बंगलुरु ने गुच्छों में विकेट गंवाए.
इस मुकाबले में दिल्ली की स्पिन जोड़ी कुलदीप यादव और विप्रज निगम ने आरसीबी को 163/7 पर रोककर शानदार वापसी कराई. इसके बाद केएल राहुल (93* रन, 53 गेंद) की बेहतरीन पारी की बदौलत दिल्ली ने यह मुकाबला छह विकेट से जीत लिया. अक्षर पटेल की शानदार कप्तानी भी दिल्ली की लगातार चौथी जीत में अहम रही. दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लगातार दूसरी बार अपने होमग्राउंड पर हार का सामना करना पड़ा, जो इस टूर्नामेंट में भी उनकी दूसरी हार है.
‘मेरा ग्राउंड है ये और…’, केएल राहुल का छाती ठोक सेलीब्रेशन, बताया- कैसे RCB के जबड़े से छीनी जीत, Video
पृथ्वी शॉ की लग सकती है लॉटरी, रुतुराज गायकवाड़ की जगह सीएसके की टीम में मिल सकता है मौका
The post ‘ये स्वीकार नहीं…’, RCB की हार के बाद भड़के रजत पाटीदार, बताया; किसने की गलती-कहां चूकी टीम appeared first on Naya Vichar.