World’s Deepest Lake: धरती पर पानी की कितनी ही परतें बिछी हों, लेकिन रूस की बैकाल झील (Lake Baikal) जैसी गहराई कहीं नहीं. साइबेरिया की ठंडी वादियों के बीच बसी यह झील न सिर्फ खूबसूरती में बेमिसाल है, बल्कि अपने रहस्यों के लिए भी मशहूर है. सर्द हवाओं, बर्फीली लहरों और नीले पानी का ये संगम किसी ड्रीम प्लेस से कम नहीं लगता. आइए इस झील की गहराई (Deepest Lake) के बारे में विस्तार से जानते हैं.
World’s Deepest Lake: कितनी गहरी है बैकाल झील?
बैकाल झील की गहराई करीब 1,642 मीटर है, यानी समुद्र की कुछ जगहों से भी ज्यादा. वैज्ञानिकों का कहना है कि झील के तल तक पहुंचना किसी रहस्यमयी दुनिया में कदम रखने जैसा है. यहां का पानी इतना साफ है कि आप कई मीटर नीचे तक देख सकते हैं.
22 कुतुब मीनार
रूस में स्थित बैकाल झील (Deepest Lake Baikal) दुनिया की सबसे गहरी और प्राचीन झील मानी जाती है. इसकी गहराई करीब 1,642 मीटर है, यानी अगर आप कुतुब मीनार जिसकी हाईट 72.5 मीटर ऊंची है को इसमें डुबो दें, तो लगभग 22 कुतुब मीनारें एक के ऊपर एक रखी जा सकती हैं. सोचिए, कितनी विशाल और रहस्यमयी होगी ये झील.
बैकाल झील न सिर्फ गहराई के लिए, बल्कि अपनी पारदर्शी और नीली लहरों के लिए भी प्रसिद्ध है. यह धरती के कुल मीठे पानी का करीब 20% हिस्सा अपने भीतर समेटे हुए है. सर्दियों में यह पूरी तरह बर्फ में तब्दील हो जाती है.
यह भी पढ़ें: स्टूडेंट नहीं, अरबपति तैयार करती हैं ये Universites, देखें हिंदुस्तान कितने नंबर पर
दुनिया की सबसे गहरी झील कौन सी है?
दुनिया की सबसे गहरी झील (Deepest Lake) बैकाल झील है, जो रूस के साइबेरिया में स्थित है. इसकी गहराई करीब 1,642 मीटर तक जाती है. यह झील लगभग दो करोड़ साल पुरानी मानी जाती है और इसमें पृथ्वी के मीठे पानी का लगभग 20 प्रतिशत हिस्सा मौजूद है.
हिंदुस्तान में सबसे गहरी झील कौन सी है?
हिंदुस्तान की सबसे गहरी झील मानसबल झील है, जो जम्मू-कश्मीर में स्थित है. यह झील अपनी प्राकृतिक सुंदरता और साफ पानी के लिए प्रसिद्ध है. मानसबल झील की गहराई लगभग 13 मीटर है और इसे कश्मीर की सबसे खूबसूरत मीठे पानी की झीलों में गिना जाता है.
दुनिया की सबसे ऊंची झील कौन सी है?
विश्व की सबसे ऊंची झील टिटिकाका झील है, जो पेरू और बोलीविया की सीमा पर स्थित है. यह झील समुद्र तल से करीब 3,810 मीटर की ऊंचाई पर है. इसे दुनिया की सबसे ऊंची नौगम्य झील कहा जाता है, जहां नाव चलाना भी संभव है.
दुनिया की सबसे छोटी झील कौन सी है?
दुनिया की सबसे छोटी झील लेक हिलर (Lake Hillier) है, जो ऑस्ट्रेलिया में स्थित है. इसकी सबसे खास बात इसका गुलाबी रंग का पानी है, जो इसे बेहद आकर्षक बनाता है. यह झील आकार में छोटी होने के बावजूद दुनिया भर के पर्यटकों को अपनी ओर खींचती है.
The post ये है दुनिया की सबसे गहरी झील, खड़े-खड़े डूब जाएगा 22 से ज्यादा कुतुब मीनार appeared first on Naya Vichar.