पूर्णिया. हिंदुस्तानीय योग संस्थान के ग्रीन पार्क में संचालित योग और ध्यान कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया. इस मौके पर संस्था द्वारा प्रांतीय मंत्री विमल कोचर के निर्देशानुसार पुष्प और चन्दन की होली स्पोर्ट्सी गयी. सर्वप्रथम संस्था से जुड़े पुरुष और स्त्रीओं ने प्रत्येक दिन की भांति योग की शुरुआत ओम ध्वनि और सरस्वती वंदना से की. केंद्र प्रमुख पुष्पा कोचर बॉबी द्वारा कुछ आसन एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया गया. इस दिन वरिष्ठ साधक नीतू दा का जन्म दिवस भी हिंदुस्तानीय योग के अनुसार मनाया गया. इसके पश्चात् सभी ने मिलकर पुष्प और चन्दन की होली स्पोर्ट्सी. एक दुसरे को पुष्प द्वारा चन्दन लगाकर लोगों ने पुष्प के पंखुड़ियों की वर्षा की. धन्यवाद ज्ञापन शिव शंकर ने किया. आयोजन को सफल बनाने में राधा सिंह, उर्मिला, शीला, आदित्य, आरती सिंह का भरपूर सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post योग साधकों ने स्पोर्ट्सी पुष्प व चन्दन की होली appeared first on Naya Vichar.