चकाई. रंगदारी मामले में फरार चल रहे चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव से कर्मवीर पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी थाना कांड संख्या 185/24 का वांछित था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी अपने घर के आस-पास देखा गया है. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर छापेमारी दल का गठन कर कार्रवाई की गई. पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में छापेमारी की तथा उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी पर पूर्व में भी दो मामलों में न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. छापेमारी दल में चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार, अवर निरीक्षक जय प्रकाश कुमार सिंह, एसआई उमेश कुमार, जिला सूचना इकाई के अधिकारी एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post रंगदारी के मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार, भेजा जेल appeared first on Naya Vichar.