पुरुलिया.
तृणमूल कांग्रेस शासित रघुनाथपुर नगरपालिका के अध्यक्ष तरुणी बाउरी के खिलाफ अपनी ही पार्टी के छह पार्षदों ने बीते 24 अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव लाया है. इसे लेकर रघुनाथपुर अनुमंडल अधिकारी (एसडीओ) से लिखित आवेदन किया है. सात दिन बीत जाने के बाद एसडीओ ने नगरपालिका अध्यक्ष तरुणी बाउरी को अविश्वास प्रस्ताव पर जल्द बैठक करने का निर्देश दिया है. मालूम रहे कि कुल 13 सीटोंवाली रघुनाथपुर नगरपालिका में 10 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस, दो सीटों पर कांग्रेस और एक सीट पर भाजपा का कब्जा है. जबकि तरुणी के खिलाफ सात पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव पारित किया है. इनमें कांग्रेस का भी पार्षद है. इस बीच, भाजपा के अकेले पार्षद दिनेश शुक्ला ने भी अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया है. दिनेश शुक्ला ने आगे कहा कि रघुनाथपुर नगरपालिका में लगातार भ्रष्टाचार को देखते हुए नगरपालिका अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया है. हालांकि नये नगरपालिका अध्यक्ष के समर्थन को लेकर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. उधर, एसडीओ से पत्र मिलने की तरुणी बाउरी ने पुष्टि की है. कहा कि जल्द ही बैठक बुलायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post रघुनाथपुर के एसडीओ का निर्देश, अविश्वास प्रस्ताव पर जल्द बैठक करें तरुणी बाउरी appeared first on Naya Vichar.