रामगढ़ चौक. प्रखंड के बाजार में अहीर रेजिमेंट की मांगों को लेकर बिहार प्रदेश यादव महासभा के अध्यक्ष सह पूर्व डीएम गोरेलाल यादव के नेतृत्व में निकाली गयी पवित्र रज कलश यात्रा का जमुई जिला जाने के दौरान गुरुवार को स्वागत किया गया. रामगढ़ चौक में स्थानीय विजय कुमार यादव, रामोतार यादव, पूर्व सरपंच नंदन यादव, सनी कुमार, रंजन कुमार, गुहन यादव आदि दर्जनों लोगों ने पवित्र रज कलश यात्रा पर फूल माला चढ़ाकर माल्यार्पण किया. जहां उन वीर अहीर शहीदों को नमन किया गया तथा हिंदुस्तान माता की जयकारा लगाते हुए रज कलश यात्रा को विदा किया. बताया जा रहा है कि रज कलश यात्रा की शुरुआत 13 अप्रैल को बिहार की धरती सारण छपरा से की गयी, जिसका समापन 18 नवंबर को जंतर मंतर पर जाकर किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post रज कलश यात्रा का हुआ स्वागत appeared first on Naya Vichar.