गोगरी. पाक महीने रमजान की शुरुआत के साथ ही इबादत और रोजे का सिलसिला जारी है. मंगलवार को अकीदतमंदों ने पूरे अकीदत और श्रद्धा के साथ तीसरा रोजा रखा. मस्जिदों में नमाज और तरावीह के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है. सुबह से ही रोजेदार इबादत में मशगूल रहे और दिनभर संयम व सब्र के साथ रोजा रखा. बाजार में खजूर, फल, और मेवा की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी गयी. लोग इफ्तार के लिए विशेष सामग्री खरीदते नजर आये. होटल वालों ने भी इफ्तार के लिए खास पकवान तैयार किये. शरबत, पकौड़े, समोसे और अन्य व्यंजनों की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें दिखीं. अनुमंडल के कई जगहों पर कई जगहों पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया. जहां सभी धर्मों के लोग भाईचारे के संदेश के साथ शामिल हुए. विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने भी रोजेदारों के लिए इफ्तार की व्यवस्था की. मुस्लिम समुदाय के लोग रमजान को नेकी और इबादत का महीना मानते हैं. इस दौरान गरीबों और जरूरतमंदों की मदद भी बढ़ जाती है. मस्जिदों में कुरान की तिलावत और इबादत का सिलसिला जारी है. लोग रमजान के इस मुकद्दस महीने में ज्यादा से ज्यादा इबादत कर रहे हैं और अल्लाह से रहमत की दुआ मांग रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post रमजान के मुबारक माह में मस्जिदों में इबादत को जुटी भीड़ appeared first on Naya Vichar.