पतना. रांगा थाना क्षेत्र में इन दिनों सड़क दुर्घटना का मामलों में काफी इजाफा हुआ है. पिछले तीन दिनों में चार अलग-अलग जगह हुए सड़क दुर्घटना में कुल 11 व्यक्ति घायल हो गये. बीते 8 अप्रैल को तीन सड़क दुर्घटना हुई थी. जिसमें 2 स्त्रीएं सहित 9 लोग घायल हो गये. जिसमें तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है. 8 अप्रैल को थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहरवा-दिग्घी मुख्य मार्ग पर खैरबानी के समीप हाइवा की टक्कर से केलाबाड़ी बेलाटुकुर निवासी श्रवण साहा गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसी दिन बरहरवा-बरहेट मुख्य मार्ग पर मोदीकोला मोड़ के समीप दो बाइकों के बीच हुये आमने-सामने टक्कर में दोपहर गोड्डा निवासी चेतन कुमार साहा व महादेव कुमार के साथ स्थानीय दो युवक घायल हो गया था. गोड्डा के दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हुए थे जिसका इलाज बाहर चल रहा है. इसके अलावा बरहरवा हिरणपुर मुख्य मार्ग पर विजयपुर मोड़ के समीप टोटो का पहिया टूट जाने से मरांगमय टुडु, इसी मुर्मू के साथ टोटो चालक व एक सवारी कुल चार व्यक्ति घायल हुआ था. जिसमें एक स्त्री की स्थिति गंभीर बनी हुई. इधर, बीते बुधवार की संध्या बरहरवा केंदुआ मुख्य मार्ग पर पतना हटिया के समीप बाइक अनियंत्रित हो जाने से हिरणपुर का 2 युवक घायल हो गया था. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, तेज रफ्तार व यातायात नियमों का पालन नहीं करना दुर्घटना का मुख्य कारण है. वही, हेलमेट नहीं पहनने वाले बाइक चालक दुर्घटना में ज्यादा घायल होते हैं. मामले में रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव ने कहा कि जिला परिवहन विभाग व पुलिस के द्वारा नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाई जा रही है. हेलमेट नहीं पहनने वाले व यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले चालकों पर कार्रवाई की जायेगी. थाना प्रभारी ने लोगों से अपील किया कि हेलमेट लगाकर बाइक व सीट बेल्ट लगाकर गाड़ी चलाएं .साथ ही यातायात नियमों का भी पालन करें.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post रांगा थाना क्षेत्र में पिछले तीन दिनों में चार अलग-अलग दुर्घटना में 11 घायल appeared first on Naya Vichar.