नया विचार न्यूज़ सरायरंजन : सरायरंजन विधानसभा के लिए हो रहे नामांकन के सातवें दिन शुक्रवार को 9 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसमें राजद प्रत्याशी अरविंद कुमार सहनी, समता पार्टी के प्रत्याशी शंभू प्रसाद सिंह,जागरूक जनता पार्टी के प्रत्याशी महेश कुमार शर्मा, राजपा के प्रत्याशी इंद्रजीत कुमार, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नवीन कुमार शर्मा के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी कुणाल कुमार, रंजीत कुमार पंडित, अशोक कुमार अंजाना एवं अमरेंद्र कुमार सिंह के नाम शामिल हैं। नामांकन के अंतिम दिन नामांकन स्थल पर चाक चौबंद व्यवस्था रही। आयोग की ओर से जो निर्देश जारी किया गया था, उसका पालन कराया गया।