राजद के चर्चित विधायक रीतलाल यादव के पटना में दानापुर स्थित आवास सहित 11 ठिकानों पर शुकवार को पटना पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त छापेमारी की. इस दौरान 10.5 लाख रुपये नकद, 77.5 लाख रुपये के ब्लैंक चेक, चार संदिग्ध चेक, छह पेन ड्राइव व वॉकी-टॉकी बरामद किया गया. छापेमारी मे विधायक के आवास से दो काला बॉक्स जब्त किया गया. साथ ही बिजनेस पार्टनर सुनील महाजन के रूपसपुर स्थित आवास से कुल बरामद रकम में से सात लाख नगद समेत जमीन के कागजात मिले है.
विधायक के यहां क्या कुछ मिला?
दानापुर एएसपी भानु पताप सिंह ने छापेमारी में हुई बरामदगी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच में आर्थिक अपराध इकाई की भी मदद ले सकते हैं. इस दौरान विधायक का कोथवां स्थित आवास सुमित्रा सदन पुलिस छावनी में तब्दील रहा. हालांकि रीतलाल अपने घर मे नही मिले.
#WATCH | Patna, Bihar: Danapur ASP Bhanu Pratap Singh says, “A complaint was filed against RJD MLA Ritlal Yadav and his associates with accusations of forging documents, extortion and death threats. We got a search warrant from the court and conducted raids. We have recovered… https://t.co/lThom97hxD pic.twitter.com/5EGRZICKP9
— ANI (@ANI) April 11, 2025
पुलिस ने विधायक के आवास को घेरा, छापेमारी शुरू की
छापेमारी की शुरुआत दानापुर के कोथवां स्थित रीतलाल यादव के आवास से हुई़. अभियंता नगर समेत अन्य ठिकानों पर भी तलाशी अभियान चलाया गया. दर्जनों गाड़ियो पर सवार होकर 200 पुलिस बल के साथ विधायक आवास पर छापेमारी हुई. पुलिस ने आवास को चारो तरफ से घेरने के बाद तलाशी शुरू की. पुलिस ने ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया, जिससे पूरे क्षेत्र पर आसमान से नजर रखी जा सके.
Danapur, Bihar: ASP Danapur, Bhanu Pratap Singh says, “Yesterday, an applicant submitted a complaint. Based on that, we registered an FIR containing serious allegations. The applicant accused local MLA Ritlal Yadav and his associates of extortion and other grave offenses,… pic.twitter.com/IxjtkoLi4T
— IANS (@ians_india) April 11, 2025
रीतलाल यादव के आरोप
इधर, रीतलाल यादव ने एक्स पर पोस्ट कर आरोप लगाया कि चुनाव से पहले 1000 पुलिस बिना सर्च वारंट और बिना सूचना के छापेमारी करने पहुंच गयी. मुझे और मेरे परिजनों को परेशान किया जा रहा है.
चुनाव से पहले करीब 1000-1500 की संख्या मे बिहार पुलीस प्रशासन बिना किसी सर्च वारंट के और बिना सूचना के मेरे घर छापेमारी कर मुझे और मेरे परिजनों को अकारण मानसिक रूप से सुबह से लगातार अभी तक जिस तरीके से परेशान किया जा रहा है और पूछने पर कुछ बताया भी नही जा रहा है.
— Ritlal Yadav (@ritlalyadavRJD) April 11, 2025
क्या है विधायक से जुड़ा विवाद?
पुलिस के अनुसार पुनाईचक निवासी बिल्डर कुमार गौरव ने शिकायत की है कि रीतलाल के गांव कोथवां में उनके द्वारा अपार्मेंट निर्माण कार्य चल रहा है. रीतलाल व उनके सहयोगियों ने बिल्डर से रंगदारी मांगी है और जान से मारने की धमकी भी दी है. इसी के आधार पर पुलिस ने विधायक व उनके पार्टनर पर यह कार्रवाई की है.
प्राप्त आवेदन के आधार पर खगौल थाना में रंगदारी माँगने तथा संगठित अपराध की धाराओं में खगौल थाना कांड सं0-129/25, दिनांक-10.04.25, धारा-308(5)/111(2)/111(3)/339/3(5) भा0न्या0सं0 विरुद्ध नामजद माननीय विधायक रीतलाल यादव अन्य के अंकित किया गया। (2/3)#BiharPolice #HainTaiyaarHum
— Bihar Police (@bihar_police) April 11, 2025
The post राजद विधायक रीतलाल यादव के 11 ठिकानों पर क्यों पड़ी रेड? ब्लैक बॉक्स और ब्लैंक चेक का भी खुलेगा appeared first on Naya Vichar.