समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम, हास्य कवि सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन
नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर – समस्तीपुर मंडल में राजभाषा पखवाड़ा – 2025 के अवसर पर ललित कला केंद्र, अधिकारी क्लब परिसर, समस्तीपुर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक राजभाषा प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें सभी विभागों ने अपने अपने कार्यालय में राजभाषा हिंदी में किये गए कार्यों को प्रदर्शित किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए।
इस दौरान एक हास्य कवि सम्मेलन भी आयोजित किया गया जिसमें सभी आमंत्रित कवियों ने उपस्थित दर्शकों का काफी मनोरंजन किया।
कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया जिसमें राजभाषा पर आधारित सभी प्रतियोगिताओं तथा राजभाषा प्रदर्शनी के विजेताओं को मरेप्र द्वारा सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्री ज्योति प्रकाश मिश्रा तथा विशिष्ट अतिथि अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आलोक कुमार झा थे।
कार्यक्रम वरीय मंडल वित्त प्रबंधक सह उप मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री गणनाथ झा की अध्यक्षता में हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ अपराह्न राजभाषा प्रदर्शनी के अवलोकन से हुआ। तत्पश्चात राष्ट्रगान के साथ औपचारिक कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक द्वारा दीप प्रज्वलन कर पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर राजभाषा के प्रचार-प्रसार और हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने हेतु उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के उपरांत आयोजित हास्य कवि सम्मेलन में आमंत्रित कवियों–श्री नसीम अख्तर एवं श्री आमिर हमजा ने अपनी रचनाओं से दर्शकों को खूब गुदगुदाया और कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।
समापन सत्र में मंडल रेल प्रबंधक श्री ज्योति प्रकाश मिश्रा ने अपने उद्बोधन में राजभाषा हिंदी के महत्व पर बल देते हुए कहा कि राजभाषा के अधिकतम प्रयोग से न केवल प्रशासनिक कार्य सरल होंगे बल्कि सांस्कृतिक एकता भी सुदृढ़ होगी। उन्होंने यह भी कहा कि समस्तीपुर समूह ‘क’ के अंतर्गत आता है जिससे हमारी हिंदी में कार्य करने की जिम्मेवारी और बढ़ जाती है। हम न सिर्फ हिंदी में ज्यादा से ज्यादा कार्य करे बल्कि व्याकरण दोषों से रहित कार्य करें , हमारी यही कोशिश होनी चाहिए।