नया विचार सरायरंजन :स्पिक मैके के तत्वावधान में सोमवार को प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विधालय, गंगसारा एवं पटेल चौक स्थित एक निजी विद्यालय के प्रांगण में राजस्थानी लोक नृत्य एवं गायन का आयोजन हुआ । इस कार्यक्रम में राजस्थान के जैसलमेर से आए सुरम नाथ कालबेलिया एवं उनके साथी कलाकारों की प्रस्तुतियों पर शिशु ख़ुशी से झूम उठे । आरती सपेरा के कालबेलिया नृत्य एवं रेखा सपेरा के भवाई नृत्य पर तालियाँ रूकने का नाम नहीं ले रही थी । वहीं कसम खान एवं क़ासिम खान की लोक गीतों ने ग़ज़ब का समा बांध दिया। हबीब खान, असीत खान एवं राकेश नाथ ने राजस्थान के पारंपरिक वाद्ययंत्र को बजाकर बच्चों का मन मोहा । पारंपरिक गीतों के अलावा राजस्थान के कई लोकप्रिय गीत , जैसे- केसरिया बालम पधारो म्हारे देश, दमादम मस्त कलंदर, निबूरा निबूरा, तेरी रस्के कमर पर शिशु एवं दर्शक झूमते दिखे । स्पिक मैके संयोजक रंजीत निर्गुणी ने कहा कि विगत पांच दशकों से स्पिक मैके नौनिहालों एवं युवाओं के बीच शास्त्रीय एवं लोक कलाओं के प्रसार में लगी है। ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों को अपनी सांस्कृतिक विविधता का आभास होता है । कार्यक्रम आयोजन में उच्च माध्यमिक विधालय, गंगसारा के प्रधानाध्यापक नवीन कुमार शर्मा, निजी विद्यालय के निदेशक केशव कुमार ने अग्रणी भूमिका निभाई। बच्चों के बीच आयोजित इस कार्यक्रम में मुखिया विभा शर्मा , अमरेश झा , विजय कुमार झा , अरूण कुमार गुप्ता , अरूण कुमार गिरि , संजीव कुमार इंक्लाबी , सुरेश प्रसाद सिंह मनीष सिंह , राजू सिंह , सोनू सिंह , राजेश्वर यादव , रघुनाथ पासवान समेत सैंकड़ों लोग उपस्थित थे ।