कुमारखंड1 बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ के आह्वान पर राजस्व कर्मचारी गत चार मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इस वजह से अंचल कार्यालय सहित पंचायतों में राजस्व का ठप हो गया है. सीओ आकांक्षा कुमारी ने बताया कि कर्मचारियों की अनुपस्थिति के कारण दाखिल-खारिज,परिमार्जन,फार्मर रजिस्ट्री,अंबेडकर समग्र सेवा अभियान सहित आरटीपीएस काउंटर से संबंधित प्रमाण पत्रों के निर्गमन की प्रक्रिया भी बाधित हो गयी है. कार्यालय में आने वाले आम नागरिकों को आवश्यक कार्यों के लिए बार-बार चक्कर लगाना पड़ रहा है. बता दें कि बिहार राज्य भूमि सुधर कर्मचारी संघ गोप गुट के 17 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. राजस्व कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में ग्रेड पे में 1900 से 2800 तक की वृद्धि एवं अपने गृह जिले में पदस्थापन की मांग शामिल है. राजस्व कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें सम्मानजनक ग्रेड पे नहीं मिल रहा है. साथ ही एच्छिक स्थानांतरण सहित अन्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिलने से वे घर से दूर काम करने को मजबूर है. राजस्व कर्मचारियों ने कहा कि सुपौल जिला के कर्मचारी के साथ जिला प्रशासन ने जो किया वह निंदनीय है. सभी राजस्व कर्मचारी के सस्पेंड करने के आदेश की प्रति को जलाया गया तथा बैठक के प्रारंभ में हीं जिलाधिकारी सुपौल के आदेश के प्रति निंदा प्रस्ताव पारित किया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल से लोग परेशान appeared first on Naya Vichar.