राजापाकर.
राजापाकर दक्षिणी पंचायत के पश्चिम टोला वार्ड दो स्थित काली मंदिर परिसर में 24 घंटे के अष्टयाम यज्ञ के आयोजन को लेकर गुरुवार को कलशयात्रा निकाली गयी. हाथी, घोड़े, बैंड-बाजे के साथ निकली इस यात्रा में 551 स्त्रीएं शामिल हुईं. कलश यात्रा के लिए हाजीपुर के कौनहारा घाट से गंगाजल लाया गया. इसके बाद सूरतपुर पोखर परिसर में अनुष्ठान के साथ आचार्य पंडित दिग्विजय तिवारी के निर्देशन में स्त्रीओं ने कलश में गंगाजल भरा. वहां से कलश यात्रा शुरू हुई, जो शनिचरहट चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, लक्ष्मी स्थान चौक समेत कई चौक-चौराहों से होती हुई काली मंदिर परिसर पहुंची. मंदिर में आचार्य दिग्विजय तिवारी ने विधिवत पूजा-अर्चना कर कलश स्थापना करवायी. इसके साथ ही 24 घंटे का अष्टयाम यज्ञ शुरू हो गया, जो शुक्रवार को संपन्न होगा. वहीं शुक्रवार की रात को प्रसिद्ध व्यास उपेंद्र राय की कीर्तन मंडली द्वारा विवाह कीर्तन का भव्य आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम स्थल पर भंडारे का भी आयोजन किया गया है, जिसमें श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गयी है. भक्ति गीतों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूबा रहा. यज्ञ की व्यवस्था में रविंद्र सिंह, राहुल कुमार, लाल बाबू सिंह, मनोज कुमार, उपेंद्र सिंह, हरिहर सिंह, संतोष कुमार, राजेश सिंह, गणेश राय, धर्मेंद्र कुमार, मिंटू सिंह, दीपक कुमार, अमरनाथ पंडित, विनोद सिंह समेत अन्य लोग सक्रिय भूमिका में हैं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post राजापाकर में 551 स्त्रीओं ने निकाली कलशयात्रा appeared first on Naya Vichar.