छातापुर. औरंगाबाद जिलान्तर्गत कुटुंबा विधानसभा के विधायक राजेश कुमार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है. प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रो सच्चितानंद यादव ने बुधवार को प्रेस बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग से ताल्लुक रखने वाले राजेश कुमार के नेतृत्व में संगठन मजबूत होगी और पार्टी का जनाधार भी बढ़ेगा. कहा कि राजेश कुमार को प्रदेश अध्यक्ष का बागडोर सौंपने के लिए बिहार के नये प्रभारी कृष्णा अल्लावरू व केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है. बधाई देने वालों में सुशील कुमार मंडल, ललन कुमार यादव, मजहरूल हक, शेख जईम, घनश्याम घन, सकलदेव राम, राजकुमार भगत, काशी यादव, चंद्रमोहन यादव, इंदु कुसियैत, चानो यादव, अश्फाक आलम, विमलेश यादव, सिकंदर यादव, नंदकिशोर यादव, अरविंद सरदार, रवींद्र सरदार आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post राजेश कुमार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं ने दी बधाई appeared first on Naya Vichar.