अंतरराष्ट्रीय स्त्री दिवस पर स्त्रीओं का सम्मान, 344713 मामलों का हुआ निबटारा
संवाददाता, कोलकाता
वर्ष की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को अंतरराष्ट्रीय स्त्री दिवस के साथ ही किया गया. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (एसएलएसए, डब्ल्यूबी) द्वारा आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में न्याय वितरण और स्त्रीओं की उपलब्धियों का सम्मान किया गया. पूरे राज्य के विभिन्न जिलों में गठित कुल 461 लोक अदालत बेंच में 4,34,270 मामलों में 3,44,713 का निबटारा हुआ, जहां 19,675 पूर्व-विवाद मामलों और 3,25,038 वाद-विवाद मामलों का सौहार्दपूर्ण समाधान किया गया. इस प्रक्रिया में कुल 4,73,57,36,452 रुपये की धनराशि के मामलों का निबटारा हुआ. वहीं, कोलकाता में एसएलएसए वेस्ट बंगाल में चार विशेष लोक अदालत बेंच का गठन हुआ, जिनकी अध्यक्षता प्रतिष्ठित लोगों ने की, जिनमें मुख्य रूप से स्त्रीएं ही जज रहीं. इनमें कलकत्ता उच्च न्यायालय की रजिस्ट्रार जनरल नबनीता राय, शिक्षाविद व गायिका सोमलता आचार्य चौधरी, सोमा माइम थिएटर की संस्थापक व निदेशक सोमा दास शामिल थीं. स्त्रीओं को जज बनाकर अंतरराष्ट्रीय स्त्री दिवस पर उनका सम्मान किया गया. इस राष्ट्रीय लोक अदालत को शानदार प्रतिक्रिया प्राप्त हुई, जिसने वैकल्पिक विवाद समाधान प्रणाली (एडीआर) की महत्वपूर्ण भूमिका को पुनः सिद्ध किया. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (एसएलएसए, वेस्ट बंगाल) से सदस्य सचिव अर्नब घोषाल, उप सचिव पूनम सिंघी व रजिस्ट्रार-सह-उप सचिव दिव्येंदु नाथ उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post राज्य की राष्ट्रीय लोक अदालत में स्त्रीएं बनीं जज appeared first on Naya Vichar.