गोगरी. पैरा एथलेटिक्स ओलंपिक में भाग लेने गये गोगरी अनुमंडल के उसरी निवासी प्रीतम कुमार ने गोल्ड मेडल जीतकर खगड़िया जिले का नाम रोशन किया है. बताते चले की पटना में आयोजित राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स ओलंपिक में खगड़िया की ओर से चयन कर दिव्यांगजन कल्याण समिति के शिष्य मंडल ने भाग लेने के लिए भेजा था. जिसमें प्रीतम ने 400 मी दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया. इस अवसर पर दिव्यांग जन कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार पासवान, प्रदेश कोषाध्यक्ष दिलीप पासवान, प्रदेश संयुक्त सचिव संदीप पटेल ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुए कहा कि आज जिस प्रकार से 400 मीटर की दौड़ में प्रीतम कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया यह गौरव की बात है. अगले महीने चेन्नई में आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स में भाग लेकर हुए वे जिले ही नहीं बिहार का भी नाम रोशन करेंगे. हमारी शुभकामनाएं उनके साथ है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स ओलंपिक में प्रीतम ने गोल्ड मेडल जीतकर किया जिले का नाम रोशन appeared first on Naya Vichar.