रामनवमी व ईद को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
संग्रामपुर. रामनवमी एवं ईद त्योहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर रविवार को संग्रामपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपस्थित पूजा समिति के सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों ने त्योहार के दौरान आने वाली समस्याओं से अवगत कराया और त्योहार को आपसी भाईचारा के साथ मनाने की अपील की गयी. थानाध्यक्ष ने प्रतिमा स्थापित करने वाले पूजा समिति के सदस्यों से कहा कि लाइसेंस निर्गत करायें और विसर्जन शोभायात्रा का रूट चार्ट के साथ जानकारी दे. वहीं सदस्यों ने संग्रामपुर बाजार में लगने वाले जाम से अवगत कराया. जिस पर सीओ निशीथ नंदन ने कहा कि विसर्जन के दौरान होने वाले जाम से निजात के लिए पहल की जाएगी. अतिक्रमणकारियों को सूचित कर अतिक्रमण हटाया जाएगा. वहीं रामनवमी के दिन जिस भी संघ द्वारा जुलूस निकाला जायेगा उन्हें भी लाइसेंस लेने एवं रूट चार्ट की जानकारी देने की बात कही गयी. बैठक में उपमुख पार्षद मनोज शाह, नंदकिशोर यादव, एसयूसीआइ के कृष्ण देव शाह, वार्ड पार्षद राजेश केसरी, जयप्रकाश सिंह, कैलाश सिंह, जयकुमार सिंह, प्रमोद भगत, पोरस यादव, अरुण यादव, रविंद्र पासवान सहित क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे.
पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
असरगंज. ईद एवं रामनवमी त्योहार में असामाजिक तत्वों को सचेत करने एवं त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर रविवार को पुलिस बलों ने असरगंज थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया. असरगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस बलों ने रहमतपुर, मासूमगंज, सजुआ, ममई, चौरगांव, अमैया, खरवा, भतेरी मदारपुर, बिशनपुर, आशा जोरारी, मकवा, विक्रमपुर, जलालाबाद चरसा गोदाम, असरगंज बाजार सहित अन्य क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया और लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में नमाज अता करने एवं त्योहार मनाने का संदेश दिया. लोगों को हिदायत दी गई कि किसी भी प्रकार का अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. फ्लैग मार्च में एसआई राजेश पासवान, राहुल कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post रामनवमी पर जुलूस निकालने वाले पूजा समिति लेंगे लाइसेंस appeared first on Naya Vichar.