हरनाटांड़. लौकरिया थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर पोखरा टोला स्थित दुर्गा स्थान के समीप पोखरा से सोमवार की सुबह एक अज्ञात वृद्ध स्त्री का शव बरामद किया है. मृत स्त्री की उम्र करीब 60 वर्ष बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय कुछ लोग सुबह में दुर्गा स्थान की तरफ जा रहे थे. तभी उन लोगों की नजर समीप के पोखर में तैर रहे स्त्री के शव पर पड़ी. स्त्री की शव पोखरा में होने की सूचना पाकर लोगों की भीड़ जुट गयी. जबकि कुछ लोगों ने शव को देख 112 पर फोन कर दिया. जिसके बाद लौकरिया थाना पुलिस को पोखरा में शव होने की सूचना मिली. इस बाबत लौकरिया थानाध्यक्ष अमन कुमार सिंह ने बताया कि सुबह में ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि रामपुर पोखरा टोला स्थित दुर्गा स्थान के समीप पोखरा में एक स्त्री का शव देखा जा रहा है. सूचना के आलोक में थाने के एसआई पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा गया और पोखरा से स्त्री के शव को बाहर निकाला गया. स्थानीय लोगों से पूछताछ कर जांच पड़ताल की गयी तथा शव का पहचान कराया गया. लेकिन पहचान नहीं हो सकी. थानाध्यक्ष ने बताया कि स्त्री हरा व सुगापंखी रंग की साड़ी पहनी हुई है. दोनों हाथ में फुल गोदना है. उन्होंने बताया कि स्त्री को कहीं अन्यत्र जगह से लाकर इस पोखरा में फेंक दिया गया है या डूबने से मौत हुई है यह अनुसंधान का विषय है. तत्काल शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया गया है. समाचार प्रेषण तक स्त्री की शव की पहचान नहीं हो सकी थी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post रामपुर दुर्गा स्थान स्थित पोखरा से अज्ञात वृद्ध स्त्री का शव बरामद, शिनाख्त में जुटी पुलिस appeared first on Naya Vichar.