नया विचार सरायरंजन: प्रखंड क्षेत्र के रायपुर बुजुर्ग स्थितनून नदी अखाड़ा घाट पर जलसंसाधन मंत्री के आप्त सचिव रजनीकांत चौधरी ने रविवार को बाबा केवल स्थान में आयोजित होने वाली राजकीय मेला की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नल जल योजना का पानी , पुल की मरम्मती, श्रद्धालुओं के लिए पंडाल , बिजली का पोल एवं सभी मार्गों में लाइट लगाने का निर्देश दिया। वहीं प्रशासन के द्वारा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर तैनात रहने की व्यवस्था की गई है। बताते चलें कि इस जगह पर आने वाले श्रद्धालुगण नदी घाट पर स्नान करने के बाद इंद्रवारा बाबा केवल स्थान एवं रायपुर बुजुर्ग गांव स्थित अखाड़ा घाट पर बाबा केवल की पूजा अर्चना करते हैं । यहां तीन दिनों तक मेला लगता है ।इस मेला में कई जिले एवं राज्य से भी श्रद्धालु आते हैं।इस अवसर पर जदयू नेता हरेराम सहनी , अजय कुमार राय , मत्स्यजीवी संघ के मंत्री सह जदयू नेता तेजनारायण सहनी , पूर्व मुखिया दीपू सहनी , उमेश सहनी , विनोद सहनी , गौतम गोस्वामी , राज कुमार सहनी, अरविंद राय, सुशील कुमार , मिथुन पुरी, घना सहनी , मुसाफिर सहनी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।