Rashid Khan: आईसीसी का प्रतिष्ठित टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी अब नजदीक आ रहा है. इसको लेकर टीमें जहां अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं, वहीं खिलाड़ी भी विभिन्न लीगों में स्पोर्ट्सकर अपनी फॉर्म और फिटनेस को अंतिम रूप देने में लगे हैं. इसी बीच टी20 क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में एक नई उपलब्धि हासिल कर इतिहास रच दिया है। वह अब इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़कर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है.
ब्रावो के नाम टी20 क्रिकेट में 631 विकेट थे, लेकिन राशिद खान ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए 632 विकेट पूरे कर लिए हैं. साउथ अफ्रीका टी20 लीग में स्पोर्ट्सते हुए उन्होंने डुनिथ वेल्लालेज को आउट कर यह कीर्तिमान स्थापित किया. उनकी शानदार गेंदबाजी का सिलसिला यहीं नहीं रुका, और अब तक वह अपने विकेटों की संख्या 633 तक पहुंचा चुके हैं. ब्रावो ने यह रिकॉर्ड काफी पहले अपने नाम किया था, लेकिन अब राशिद ने इसे तोड़ दिया है.
𝗥𝗘𝗖𝗢𝗥𝗗-𝗕𝗥𝗘𝗔𝗞𝗜𝗡𝗚 𝗥𝗔𝗦𝗛𝗜𝗗!
Rashid Khan passes Dwayne Bravo to become the leading T20 wicket-taker of all time! 🔥 pic.twitter.com/2fn7jq2UO5
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 4, 2025
2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले राशिद ने अब तक 461 टी20 मुकाबले स्पोर्ट्से हैं, जिनमें लीग और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के विकेट शामिल हैं. उनका औसत लगभग 18 का रहा है, जबकि उनकी इकॉनमी मात्र 6.5 की रही है, जो टी20 में बेहतरीन मानी जाती है. राशिद खान अब आधिकारिक रूप से टी20 क्रिकेट के सबसे सफल गेंदबाज बन चुके हैं.
ड्वेन ब्रावो ने 2006 में टी20 क्रिकेट में कदम रखने के बाद 582 मैचों में 631 विकेट चटकाए थे. लंबे समय तक वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने रहे, लेकिन अब राशिद खान ने उनका यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ब्रावो, जो सालों से इस सूची में शीर्ष पर थे, अब दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं.
1000 विकेट लेना भी मुश्किल नहीं
टी20 क्रिकेट के इतिहास में अब तक कोई भी गेंदबाज 1000 विकेट तक नहीं पहुंचा है, लेकिन जिस लय में राशिद खान स्पोर्ट्स रहे हैं, उसे देखते हुए यह मुमकिन लगता है कि वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बन सकते हैं. महज 26 साल की उम्र में उन्होंने यह मुकाम हासिल कर लिया है और दुनियाभर की लीग में अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को छकाते नजर आते हैं.
राशिद खान की गेंदबाजी का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता. उनकी स्पिन इतनी घातक है कि टी20 क्रिकेट में इस समय उनका कोई सानी नहीं है. अब यह देखना रोमांचक होगा कि वह आने वाले सालों में और कौन-कौन से कीर्तिमान अपने नाम करते हैं.
टी20 मैच का कैसा रहा हाल
SA टी-20 लीग के क्वालीफायर 1 में एमआई केप टाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच मुकाबला स्पोर्ट्सा गया, जहां राशिद खान की अगुवाई में एमआई केप टाउन ने शानदार प्रदर्शन किया. कप्तान राशिद खान ने गेंदबाजी में प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट झटके.
इससे पहले, एमआई केप टाउन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 199 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. जवाब में पार्ल रॉयल्स की टीम 160 रन ही बना सकी और 39 रनों से यह मुकाबला गंवा बैठी. इस जीत के साथ ही राशिद खान की टीम ने SA टी-20 लीग के फाइनल में जगह बना ली है. अब फाइनल मुकाबला 8 फरवरी को स्पोर्ट्सा जाएगा, जिसमें एमआई केप टाउन खिताब के लिए मैदान में उतरेगी.
IND vs ENG: BCCI ने चुपके से बुमराह को किया टीम से बाहर, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा झटका
T20 में किया तहस-नहस, अब ODI में मचेगा तूफान! जानिए हिंदुस्तान-इंग्लैंड की भिड़ंत का पूरा हिसाब-किताब
The post राशिद खान ने फिरकी से रच दिया इतिहास, ध्वस्त हो गया ब्रावो का वर्ल्ड रिकॉर्ड appeared first on Naya Vichar.