नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर – दधीचि देहदान समिति, समस्तीपुर इकाई के तत्वावधान में राष्ट्रीय अंगदान दिवस के अवसर पर जन जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एन जी ओ संघ बिहार के सचिव अधिवक्ता डॉ संजय कुमार बबलू ने किया। विषय प्रवेश द एलिट सोसायटी के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने किया। जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि यह अटूट सत्य है, एक दिन हम सभी को यह दुनिया छोड़ कर जाना है और सभी के शरीर के अंगों को एक दिन खाक में मिल जाना है लेकिन अगर जाते-जाते यह शरीर किसी के काम आ जाए और किसी जरूरतमंद को एक नई जिन्दगी देते जाए तो इससे बड़ा पुण्य का कार्य दुनिया में कोई नही हो सकता | अधिवक्ता डॉ संजय कुमार बबलू ने कहा कि इन स्थितियों को देखते हुए बिहार में नेत्रदान/अंगदान / देहदान के क्षेत्र में दधीचि देहदान समिति, बिहार वृहद पैमाने पर प्रचार-प्रसार कर लोगों को एवं जिला समिति को जोड़कर काम कर रही है ताकि हम सभी के प्रयास से पीड़ित की जिन्दगी में उजाला मिल सके। कार्यक्रम को सफल बनाए में समस्तीपुर इकाई के अध्यक्ष सुमन सौरभ सिन्हा ,रविन्द्र खत्री, नीलेश कुमार, सुनील कुमार ठाकुर, दीपक कुमार ठाकुर, अविनाश भारद्वाज, राज कुमार राय आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग किया। आगत अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन ईडन वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन ब्रजकिशोर कुमार ने किया। बैठक में 10 अगस्त 2025 को पटना में आयोजित होने वाले दधीचि देहदान समिति के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मिलित होने एवं जिला स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।