रीगा. थाना क्षेत्र के मारर गांव निवासी स्व राजदेव राय के पुत्र उमेश राय ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मारपीट कर 30 हजार रुपये व गले से सोने की हनुमानी छीनने का आरोप लगाया है. प्राथमिकी में परसौनी थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी नागेंद्र राय, राहुल कुमार, मारर गांव निवासी झुलन राय, श्रीपति राय व तीन अज्ञात व्यक्ति को आरोपित किया है. बताया है कि सभी आरोपित लाठी-डंडा, चाकू व नलकटुआ से लैस थे. आवेदन में लिखा है कि राहुल कुमार आर्म्स एक्ट एवं मोटरसाइकिल लूट जैसे कांडों में जेल से जमानत पर रिहा हुआ है. जमानत पर बाहर निकलने के बाद मेरे साथ ऐसी घटना को अंजाम दिया है. बाइक चोरी, प्राथमिकी रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के खड़का पंचायत के इब्राहिमपुर गांव निवासी कैलाश बैठा के पुत्र अवधेश बैठा ने अपनी बाइक चोरी को लेकर अज्ञात चोर के खिलाफ एक प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि विगत 21 मार्च को वे अपनी बाइक (बीआर 06 बीडी 9420) भादा के समीप बांध पर लगाकर खेत में काम करने चले गये. कुछ देर बाद वापस आने पर बाइक गायब पाया. काफी खोजबीन करने पर भी बाइक का पता नहीं चल सका है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post रास्ते में घेरकर मारपीट कर जख्मी किया, रुपये भी छीने appeared first on Naya Vichar.