कोलकाता. रिजेंट पार्क थाना अंतर्गत मूर एवेन्यू में सोमवार शाम को वृद्धा के घर में घुसे बदमाशों ने चाकू की नोक पर करीब चार लाख के जेवरात लूट कर फरार हो गये थे. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बेटे की शादी के लिए उसने गहने खरीद कर रखे थे. माना जा रहा है कि घटना में वृद्धा का कोई परिचित शामिल है. जांच में यह भी पता चला है कि हाल ही में पीड़िता के एक रिश्तेदार ने अपनी बेटी की शादी के लिए उससे रुपये मांगे थे. लेकिन उसने इंकार कर दिया था. उक्त रिश्तेदार भी संदेह के घेरे में है. पुलिस का कहना है कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post रिजेंट पार्क में लूट की घटना की जांच शुरू appeared first on Naya Vichar.