मंडरो. मालदा डिवीजन के सीनियर डीसीएम अंजन व सीनियर डीओएम एके मौर्य ने बुधवार को मिर्जाचौकी स्टेशन का निरीक्षण किया. इसके बाद मिर्जाचौकी व करमटोला के रेक लोडरों के साथ मिर्जाचौकी स्टेशन प्रबंधक कार्यालय परिसर में बैठक की गयी. इस दौरान रेक लोडिंग करने वाले कर्मियों से परेशानियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली गयी. वहीं रेक लोडर ने कहा कि हम लोगों को कार्य करने में थोड़ी परेशानी होती है. ऐसे में हम लोगों को रेक लोडिंग का अलॉटमेंट 6 से 7 बजे शाम तक दिया जाए ताकि कार्यों से संबंधित बातचीत करने में कोई परेशानी ना हो सके. वहीं सीनियर डीओएम एके मौर्या ने रेक लोडर से कहा कि सीटीओ वाली कोई इश्यु है तो बताएं. मिर्जाचौकी में कुल 6 रेक लोडर हैं. कितना प्रोडक्शन हो रहा है. एक दिन में कितने डब्बे में लोडिंग दे पाते हैं. इन सभी बातों की बारी-बारी से जानकारी ली गयी. कहा कि लोडिंग के दौरान ट्रैक पर गिट्टी गिर जाती है तो इसपर हम सभी को ध्यान देने की आवश्यकता है. कोई भी गिट्टी ट्रैक पर ना रहे. लोडिंग के दौरान देखा जाता है कि एक तरफ ज्यादा लोडिंग हो गयी है तो एक तरफ थोड़ा कम रह गयी है, ऐसे वैगन पर अवश्य ध्यान दें. ऐसी छोटी-छोटी बातों को अनदेखा ना करें. लोडिंग कंपलीट होने के बाद अपने से जांच करें और कोई बात को छुपाए नहीं. छुपाने के कारण ही कई बार बड़ी घटना घट जाती है. इसलिए जब लोडिंग पूर्ण हो जाए तो रेलवे ट्रैक को साफ रखें. मौके पर मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन प्रबंधक परमानन्द निराला, कर्मटोला रेलवे स्टेशन प्रबंधक अजय कुमार, जीएस एस राजकुमार वर्मा, भागलपुर के पुआइंट मेन धर्मेंद्र कुमार, सोमेन सिंह के अलावा रेक लोडर अंकित कुमार सिंह, अजय जायसवाल, अमरेंद्र मिश्रा, यश कुमार चौधरी, पंकज मिश्रा सहित रेलवे विभाग के कई कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post रेक लोडर की सुनी परेशानी, लोडिंग को लेकर दी गयी जानकारी appeared first on Naya Vichar.