नया विचार समस्तीपुर– समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर कन्हैया चौक के कबाड़ी दुकान पर आरपीएफ और सीआईबी की संयुक्त छापेमारी के दौरान कबाड़ी दुकान से रेलवे का स्क्रैप बरामद किया है जिसके बाद कबाड़ी दुकानदार को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है । बताते चले की स्क्रैप चोरी करते आरपीएफ ने एक को गिरफ्तार किया था ।जिससे पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार चोर के निशानदेही पर आरपीएफ और सीआईबी की संयुक्त छापेमारी की टीम कबाड़ी दुकान पर की गई और कबाड़ी दुकान से चोरी कीया गया रेलवे का स्क्रैप बरामद कर लिया । साथ मे ही दुकान से ही कबाड़ी दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया गया ।कबाड़ी दुकानदार की पहचान मुफ़्फ़ीसल थाना क्षेत्र के जितवारपुर निजामत वार्ड 16 के रहने वाले दीपक कुमार के रूप में हुई है । वहीं पर काली चौक मंदिर के पास स्थित वह कबाड़ी की दुकान चलाता है ।जिससे आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया उसके पास से चोरी के सामान भी बरामद हुआ । वही इस पूरे मामले में टीम के के साथ पहुंचे आरपीएफ पोस्ट प्रभारी वेद प्रकाश वर्मा सहित सीआईबी के अन्य टीम भी मौके पर मौजूद थे । सूत्रों की माने तो आरपीएफ ने रेलवे की स्क्रेप चोरी करते हुए सुबह में चोर को गिरफ्तार किया था ।उसी की निशानदेही पर कबाड़ी दुकान पर आरपीएफ और सीआईबी पहुंची थी । बड़ी संख्या में पुलिस की टीम देखकर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई । हालांकि पूरे मामले पर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी वेद प्रकाश वर्मा ने कहा कबाड़ी दुकानदार की गिरफ्तारी की गई है चोरी का समान बरामद हुआ है ।पूरा मामले का जल्द बताते है ।

02/08/2025